If you do not know Hindi, do not bother, everything here is only about depletion of standards of Hindi language.
मैं और हिन्दी:
हिन्दी मेरी मात्र भाषा नहीं है । मेरे माता पिता आपस में पंजाबी में बात करते थे परन्तु हम बच्चों से हिन्दी में बात करते थे । मज़े की बात यह है कि पंजाबी मैंने दोस्तों से हाई स्कूल में सीखी । मैं अपने को कोई हिन्दी प्रेमी नहीं कहूँगा । मुझे संसकि्रत और उर्दू ज़्यादा आकर्षित करती है । परन्तु लुप्त होती हिन्दी के बारे में कोई चर्चा ना देख के मुझे ही पहल करनी पड़ रही है । मज़े की बात यह है हिन्दी मे टाईप करना आईफ़ोन के कुंजीपटल के कारण संम्भव हो पाया है।