Hindi keyboard on iPhone 5:
This perhaps would be my first bilingual post in English and Hindi. But thanks to the keyboard of the iPhone, Hindi typing is as easy as English. Hindi keyboards are not easy. Hindi not only has letters but also symbols above, below and after the letters to pronounce sounds. Typing symbols is not easy. But iPhone’s Hindi keyboard is intuitive and easy. If you have not tried, please do try.
Massage in Hindi :
यह मेरा प्रथम दिवभाषीय अंग्रेज़ी और हिंदी लेखन होगा। इसके लिये आईफ़ोन के हिन्दी कुंजीपटल को धन्यवाद। ईसके कारण हिंदी में टाइप करना अत्यंत सुविधाजनक है। हिंदी के कुंजीपटल आसान नहीं होते। हिंदी में शब्दों के ऊपर और नीचे मात्राओं को लगाना पड़ता है जिससे आवाज़ें उत्पन्न होती हैं। इन मात्राओं के सूचकों को गोदना आसान नहीं होता। परंतु आईफ़ोन का हिंदी कुंजीपटल आसान और सुविधाजनक है। अगर आपने प्रयोग नहीं किया तो तुरंत प्रयोग करें।
To use this keyboard add Hindi Keyboard in settings like this:
Now press the Globe button on keyboard and Hindi Keyboard will appear. All the best.